सोमवार, 8 जून 2009

हल्द्वानी में काव्य की रसधार

कल रात अर्थात सात जून को मेरे शहर हल्द्वानी में दैनिक जागरण के सौजन्य से काव्य की रसधार बही थी. जिनमे जेमिनी हरयान्वी ,सुरेन्द्र दुबे ,मुनव्वर राणा, आसकरण अटल ,कीर्ति काले ,विष्णु सक्सेना ,संतोषानंद, सुरेश अवस्थी ने काव्य के रस में हल्द्वानी की जनता को सर से पाँव तक डूबा दिया था .रात तीन बजे घर लौटना हुआ .बीच में उठना चाहा तो हरिओम पवार जी के कड़कते फरमान ने सबके कदम रोक लिए .उन्होंने वीर रस में सराबोर होकर कड़कते सुर में हुक्म दिया की कोई नहीं हिलेगा ..और वाकई कोई नहीं हिला .और आज जब ये खबर सुनी की ओम प्रकाश आदित्य जी नहीं रहे तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ ..इसी हल्द्वानी के मंच पर वो पिछले साल अपनी उपस्थिति से हल्द्वानी की जनता को हास्य रस में डुबो  गए थे ..हमने लैपटॉप पर पूरा सम्मलेन रिकॉर्ड किया था ,और बाद में कई बार इसका आनंद  लिया था..आज भी यह हमारे पास सुरक्षित है .आदित्य जी चले गए लेकिन उनकी आवाज़ सदा हमारे पास मौजूद रहेगी ...
मैं  ओम प्रकाश जी और उनके साथ दिवंगत हुए कवियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ .

लघुकथा - आउटगोइंग

सुदूर पहाड़ में रहकर खेतीबाड़ी करने वाले अपने अनपढ़ एवं वृद्ध माता पिता के हाथ में शहर जाकर बस गए लड़कों ने परमानेंट इन्कमिंग फ्री वाला मोबाइल फ़ोन पकड़ा दिया. साथ ही फ़ोन रिसीव करना व काटना भी अच्छी तरह से समझा दिया. बेटे चिंता से अब पूर्णतः मुक्त.

रविवार –
बड़ा लड़का "इजा प्रणाम, कैसी हो?"
इजा की आंखों में आंसू, 'कितना ख्याल है बड़के को हमारा, हर रविवार को नियम से फ़ोन करता है'.
"ठीक हूँ बेटा, तू कैसा है?'
"मैं ठीक हूँ, बाबू कहाँ हैं?"
"ले बाबू से बात कर ले, तुझे बहुत याद करते हैं".
"प्रणाम बाबू, कैसे हो?"
"जीते रहो".
"बाबू तबियत कैसी है?"
"सब ठीक चल रहा है ना? खेत ठीक हैं? सुना है इस साल फसल बहुत अच्छी हुई है. ऑफिस के चपरासी को भेज रहा हूँ, गेंहूँ, दाल, आलू और प्याज भिजवा देना. यहाँ एक तो महंगाई बहुत है दूसरे शुद्धता नहीं है. जरा इजा को फ़ोन देना."
"इजा, तेरी तबियत कैसी है?"
"बेटा, मेरा क्या है? तेरे बाबू की तबियत ठीक नहीं है तू...........". "बाबू इतनी लापरवाही क्यों करते हैं? ठीक से ओढ़ते नहीं होंगे. नहाते भी ठंडे पानी से ही होंगे. बुढापे में भी अपनी जिद थोड़े ही छोडेंगे. इजा, तू उनको तुलसी-अदरक की चाय पिलाती रहना, ठीक हो जायेंगे".
"पर मेरी.......".
"अच्छा इजा, अब फ़ोन रखता हूँ, अपना ख्याल रखना. फ़ोन में पैसे बहुत कम बचे हैं" कहकर बेटे ने फ़ोन काट दिया.

"अरे, असल बात तो मैं कहना ही भूल गई कि अब हम दोनों यहाँ अकेले नहीं रहना चाहते. आकर, हमें अपने साथ ले जाये. कैसी पागल हूँ मैं, सठिया गई हूँ शायद", माँ ने पिता कि ओर देख कर कहा तभी फ़ोन कि घंटी दुबारा बजी, 'शायद छोटू का होगा', दोनों की आंखों में चमक आ गई. "हेलो इजा, मैं छोटू, अभी-अभी दद्दा के घर आया हूँ. तू जब दद्दा के लिए सामान भेजेगी, मेरे लिए भी भिजवा देना. हमारी भी इच्छा है कि गाँव का शुद्ध अनाज खाने को मिले", कहकर छोटू ने फ़ोन काट दिया.

माँ ने जब उसका नम्बर मिलाया तो आवाज़ आई, 'इस नम्बर पर आउटगोइंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है'.